India vs Bangladesh, 1st T20 : Rohit Sharma gets angry with Rishabh Pant | वनइंडिया हिंदी

2019-11-03 2,204

Rohit Sharma gets angry with Rishabh Pant during 1st T20 Match in Arun Jaitley Stadium, Delhi. It was 10th over of the second innings, Yuzvendra Chahal was bowling and on the second delivery Mushfiqur Rahim missed a slider and struck around leg-stump, he wanted a single but Sarkar sends him back. Pant scampered to his left and fires a throw at the stumps, a direct-hit would have found him.

आमतौर पर रोहित शर्मा को हमेशा मैदान पर कूल ही देखा जाता है. कभी भी रोहित शर्मा को मैदान पर आपा खोते नहीं देखा है. धोनी की तरह रोहित शर्मा भी प्रेशर हैंडल बहुत अच्छे तरीके से करते हैं. मगर, बांग्लादेश के खिलाफ कप्तानी करते हुए रोहित शर्मा का गुस्सा देखने को मिला. रिषभ पंत पर रोहित शर्मा को गुस्सा करते हुए देखा गया. मगर, इसके पीछे की वजह हम आपको बताते हैं. दूसरी पारी का दसवां ओवर युजवेंद्र चहल कर रहे थे. ओवर की दूसरी गेंद चहल ने लेग स्टंप पर फेंकी. गेंद पैड पर लगकर छिटक गयी. इसके बाद चहल ने एलबीडब्ल्यू आउट के लिए जोरदार अपील भी की. मगर, अम्पायर ने नकार दिया.

#RohitSharma #RishabhPant #INDvsBAN #Delhi